अगर आप सामान्य ज्ञान के लिए अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको निश्चित ही हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे Gk & GS Question in Hindi 2025 – Practice Set 1 को जरुर देखना चाहिए जिसमें हमने उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर को शामिल किया है जो आगामी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है चाहे आप UPSC , SSC CGL , CHSL , GD , DELHI POLICE , GROUP-D , NTPC हमने किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो |
आपको सामान्य ज्ञान पढ़ने के साथ-साथ प्रश्नों के साथ भी जरूर प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे आप अपनी तैयारी की जांच सकते हैं इस पोस्ट में आपके प्रश्न एवं उत्तर के साथ-साथ संपूर्ण व्याख्या सहित हल भी प्रदान किया गया है ताकि आप उस प्रश्न के बारे में अच्छे से जान सके
Gk & GS Question in Hindi 2025 – Practice Set 1
Q.1 भारतीय संविधान की प्रस्तावना को कब अपनाया गया ?
- 26 दिसंबर 1951
- 22 जनवरी 1951
- 9 दिसम्बर 1930
- 26 नवंबर 1949 ✅
Solution
’26 नवंबर 1949′ –
इस दिन, भारत की संविधान सभा ने संविधान के बाकी हिस्सों के साथ-साथ प्रस्तावना को औपचारिक रूप से अपनाया। इसने वर्षों के विचार-विमर्श और प्रारूपण की परिणति को चिह्नित किया। संविधान तब 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
13 दिसंबर 1951 और 22 जनवरी 1951: इन तिथियों पर कोई बड़ी संवैधानिक घटना नहीं हुई।
9 दिसंबर 1930: यह संविधान सभा से पूरी तरह से पहले की तारीख है।
Q.2 भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से वह शब्द कौन–सा है जिसका समावेशन संविधान संशोधन (42वाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 के माध्यम से नहीं किया गया था ?
- समाजवादी
- धर्म निरपेक्ष
- गरिमा ✅
- अखंडता
Solution
●42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 में प्रस्तावना में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता शब्द जोड़े गए थे। गरिमा शब्द संविधान की प्रस्तावना में पहले से ही शामिल था।
●42वें संविधान संशोधन को भारत का मिनी कॉन्स्टियूशन या लघु संविधान कहा जाता है।
●भारत की प्रस्तावना को ‘उद्देशिका’ और ‘भारतीय संविधान की आत्मा’ भी कहा जाता है।
●भारत के संविधान की प्रस्तावना को 13 दिसंबर, 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संविधान सभा में प्रस्तुत किया और 22 जनवरी, 1947 को संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था।
Q.3 प्रस्तावना में “भारत” शब्द कितनी बार आया है?
- केवल एक
- केवल दो ✅
- केवल तीन
- केवल चार
Solution
प्रस्तावना में “भारत” शब्द केवल दो बार आया है। जैसे “हम भारत के लोग, भारत को……………”
Q.4 निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावना को ‘संविधान की राजनीतिक कुंडली’ कहा है ?
- बी.आर. अम्बेडकर
- के.एम. मुंशी ✅
- ठाकुर दास भार्गव
- एन. ए. पालकीवाला
Solution
डॉ. बी.आर. अंबेडकर भारतीय संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे और उन्हें संविधान का जनक भी कहा जाता है।
के.एम. मुंशी –
संविधान सभा और ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य थे। उन्होंने प्रस्तावना को “संविधान की राजनीतिक कुंडली” कहा था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रस्तावना देश के भविष्य और मूल विचारों को दर्शाती है।
ठाकुर दास भार्गव –
संविधान सभा के सदस्य थे। उन्होंने प्रस्तावना को “संविधान की आत्मा” कहा था, न कि राजनीतिक कुंडली।
एन.ए. पालकीवाला –
प्रसिद्ध संवैधानिक विशेषज्ञ और अधिवक्ता थे। उन्होंने प्रस्तावना को “संविधान का पहचान पत्र” कहा था, जो संविधान की प्रकृति और उद्देश्य को दर्शाता है।
Q.5 प्रस्तावना को संविधान का अंग कब से माना जाने लगा ?
- बेरुबाड़ी वाद से
- केशवानंद भारती वाद से ✅
- गोलकनाथ वाद से
- सज्जन सिंह वाद से
Solution
● वर्ष 1973 के केशवानंद भारती मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावना संविधान का अंग है। यह संविधान का अति महत्त्वपूर्ण हिस्सा है और संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित महान विचारों को ध्यान में रखकर संविधान का अध्ययन किया जाना चाहिए।
Q.6 भारत के संविधान की उद्देशिका में निम्नलिखित शब्दावली जिस अनुक्रम में दी गई है, वह है –
- विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, उपासना, धर्म
- अभिव्यक्ति, विचार, विश्वास, उपासना, धर्म
- विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, उपासना ✅
- विचार, अभिव्यक्ति, धर्म, विश्वास, उपासना
Solution
● स्वतंत्रता का अर्थ है लोगों की गतिविधियों पर किसी प्रकार की रोक-टोक की अनुपस्थिति तथा साथ ही व्यक्ति के विकास के लिए अवसर प्रदान करना। प्रस्तावना प्रत्येक व्यक्ति के लिए मौलिक अधिकारों के जरिए अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सुरक्षित करती है। इनके हनन के मामले में कानून का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।
● जैसा कि प्रस्तावना में कहा गया है कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफलतापूर्वक चलाने के लिए स्वतंत्रता परम आवश्यक है।
● हमारी प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समता, बंधुता जैसे आदर्शों को फ्रांस की क्रांति से लिया गया।
● भारत के हर नागरिकों को गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार है।
Q.7 यदि कोई 12-वर्षीय बच्चा, कालीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता पाया जाता है, तो भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का उल्लंघन होगा ?
- अनुच्छेद-25
- अनुच्छेद-24 ✅
- अनुच्छेद-23
- अनुच्छेद-26
Solution
● यदि कोई 12-वर्षीय बच्चा, कालीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता पाया जाता है, तो भारत के संविधान के अनुच्छेद-24 का उल्लंघन होगा।
● अनुच्छेद-24 कारखानों आदि में बच्चों के नियोजन का प्रतिषेध।
● अनुच्छेद-23 मानव के दुर्व्यापार बलात् श्रम तथा बेगार का प्रतिषेध।
● अनुच्छेद-25 अंत:करण की स्वतंत्रता और धर्म को अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता।
● अनुच्छेद-26 धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता।
Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकार नहीं हैं ?
- मतदान का अधिकार ✅
- समानता का अधिकार
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
- स्वतंत्रता का अधिकार
Solution
मूल अधिकार–
समता का अधिकार, अनुच्छेद-14–18
स्वतंत्रता का अधिकार, अनुच्छेद-19–22
शोषण के विरुद्ध अधिकार, अनुच्छेद–23–24
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, अनुच्छेद–25–28
संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार, अनुच्छेद-29–30
संवैधानिक उपचारों का अधिकार, अनुच्छेद-32
मतदान का अधिकार, एक संवैधानिक अधिकार है।
Q.9 ……. रिट का अर्थ है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया जाए।
- बंदी प्रत्यक्षीकरण ✅
- परमादेश
- प्रतिषेध
- अधिकार-पृच्छा
Solution
बंदी-प्रत्यक्षीकरण का अर्थ है कि गिरफ्तार व्यक्ति को 24 घंटे की अवधि के भीतर निकटतम (मजिस्ट्रेट) न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
न्यायालय फिर उस मामले की जाँच करता है और यदि न्यायालय मामले को अवैध पाता है तो गिरफ्तार व्यक्ति को रिहा कर दिया जाता है।
अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोष सिद्धि के संबंध में सुरक्षा प्रदान करता है।
Q.10 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है ?
- अनुच्छेद-14
- अनुच्छेद-15
- अनुच्छेद-16
- अनुच्छेद-17 ✅
Solution
अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत।
भारतीय समाज में व्याप्त कुरीति ‘अस्पृश्यता’ का अंत करता है तथा छुआछूत का आचरण करने वालों को दण्डित करने की व्यवस्था करता है।
अस्पृश्यता की परिभाषा संविधान में नहीं दी गई है।
अनुच्छेद 14 – विधि के समक्ष समता
अनुच्छेद 15 – धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध।
Q.11 भारतीय अनुच्छेद-25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता हैं ?
- बौद्धों को
- जैनों को
- पारसियों को ✅
- सिखों को
Solution
अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिन्दू’ शब्द में पारसियों को सम्मिलित नहीं किया गया है।
अनुच्छेद 25 में दो व्याख्याएँ भी की गई हैं– पहला कृपाण धारण करना और लेकर चलना, सिक्ख धर्म के मानने का अंग समझा जाएगा।
दूसरा इस संदर्भ में हिन्दुओं में सिक्ख, जैन और बौद्ध सम्मिलित हैं।
Q.12 भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है ?
- अनुच्छेद-19
- अनुच्छेद-21 ✅
- अनुच्छेद-25
- अनुच्छेद-29
Solution
भारत के संविधान का अनुच्छेद 21 अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के लिए व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है।
शफीन जहाँ बनाम अशोक के वाद, 2018 में उच्चतम न्यायालय ने अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह के अधिकार का भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत प्राप्त अधिकारों का हिस्सा बताया।
उच्चतम न्यायालय के अनुसार यह संविधान किसी भी व्यक्ति के अपनी पसंद का जीवन जीने या विचारधारा को अपनाने की स्वतंत्रता की रक्षा करता है।
अत: एक व्यक्ति द्वारा अपनी पसंद के किसी व्यक्ति से विवाह करने का अधिकार संविधान के अनुच्छेद – 21 का अभिन्न अंग है।
Q.13 अनुच्छेद 21‘A’ शिक्षा के अधिकार में किस आयु वर्ग का उल्लेख है ?
- 0 – 14
- 1 – 18
- 6 – 14 ✅
- सभी के लिए
Solution
अनुच्छेद 21A में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी गई है।
यह अनुच्छेद, 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा भारतीय संविधान में शामिल किया गया था।
Q.14 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई ?
- 9वीं अनुसूची
- 10वीं अनुसूची
- 11वीं अनुसूची ✅
- 12वीं अनुसूची
Solution
● 11वीं अनुसूची को 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा जोड़ा गया। इसमें पंचायत की शक्तियों, प्राधिकारों व जिम्मेदारियों से संबंधित 29 विषय हैं।
● 9वीं अनुसूची को प्रथम संविधान संशोधन, 1951 के द्वारा जोड़ा गया।
● 10वीं अनुसूची को 52वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 द्वारा जोड़ा गया। इसे ‘दल-परिवर्तन रोधी’ कानून भी कहा जाता है।
● 12वीं अनुसूची को 74वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा जोड़ा गया।
Q.15 भारत के संविधान की किस अनुसूचियों का मिलन उसके विषय के साथ गलत आ गया है ?
- दूसरी अनुसूची – भाषाएँ ✅
- पहली अनुसूची – राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों
- तीसरी अनुसूची – शपथ या प्रतिज्ञान के रूप
- चौथी अनुसूची – राज्य सभा में सीटों का आवंटन
Solution
भारतीय संविधान में वर्तमान में 12 अनुसूचियों का समावेश किया गया है
● मूल संविधान में 8 अनुसूचियाँ थी।
● दूसरी अनुसूची में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, उपसभापति, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन भत्तों का प्रावधान किया गया है।
● तीसरी अनुसूची में संघ के मंत्री, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और नियंत्रक महालेखा परीक्षक द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप दिया गया है।
Q.16 संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध निम्नलिखित में से कौन–सी एक किसी केंद्रशासित प्रदेश की राजभाषा है ?
1 कश्मीरी ✅
2 उर्दू
3 सिंधी
4 नेपाली
Solution
●कश्मीरी भाषा जम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश की राजभाषा है और यह संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध है।
●नेपाली भाषा आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध है, लेकिन यह मुख्य रूप से नेपाल में बोली जाती है।
●मूल संविधान में कुल 14 भाषाएँ थी, जो 21वें संविधान संशोधन (सिन्धी), 71वें संविधान संशोधन (कोंकणी, मणिपुरी व नेपाली) और 92वें संविधान संशोधन (बोडो, डोगरी, मैथिली व संथाली) के तहत वर्तमान में 22 भाषाएँ हो गई है।
Q.17 भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता आयरलैंड के संविधान से ली गई है ?
1 राज्य के नीति निदेशक तत्त्व ✅
2 समवर्ती सूची
3 मूल अधिकार
4 कानून का शासन
Solution
●भारतीय संविधान की अन्य देशों से ली गई विशेषताएँ
●आयरलैंड- राज्य के नीति निदेशक तत्त्व और राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया।
●संयुक्त राज्य अमेरिका – मौलिक अधिकार, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, न्यायिक समीक्षा, राष्ट्रपति पर महाभियोग और उपराष्ट्रपति का पद।
●ऑस्ट्रेलिया – समवर्ती सूची, व्यापार और वाणिज्य की स्वतंत्रता, और संसद की संयुक्त बैठक।
●इंग्लैंड – संसदीय सरकार, कानून का शासन, विधायी प्रक्रिया, एकल नागरिकता।
Q.18 भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह व्यवस्था प्रदान करता है कि राज्य को लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित करना चाहिए ?
1 अनुच्छेद-37
2 अनुच्छेद-39
3 अनुच्छेद-38 ✅
4 अनुच्छेद-36
Solution
अनुच्छेद-36 राज्य की परिभाषा
अनुच्छेद-37 इस भाग में समाहित सिद्धांतों को लागू करना
अनुच्छेद-38 राज्य द्वारा जन-कल्याण के लिए सामाजिक व्यवस्था को बढ़ावा देना।
अनुच्छेद-39 राज्य द्वारा अनुसरण किए जाने वाले कुछ नीति-सिद्धांत।
Q.19 भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद पर्यावरण की रक्षा और सुधार तथा वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा प्रदान करता है ?
1 अनुच्छेद 44
2 अनुच्छेद 48-A ✅
3 अनुच्छेद 47
4 अनुच्छेद 49
Solution
●अनुच्छेद-48-A पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा।
●अनुच्छेद-49 स्मारकों तथा राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों एवं वस्तुओं का संरक्षण
●अनुच्छेद-47 पोषाहार का स्तर बढ़ाने, जीवन स्तर सुधारने तथा जन-स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर करने सम्बन्धी सरकार का कर्तव्य।
Q.20 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य कमजोर वर्गों के शैक्षिक और आर्थिक हितों को बढ़ावा देने के बारे में उल्लेख है ?
1 अनुच्छेद-47
2 अनुच्छेद-46 ✅
3 अनुच्छेद-45
4 अनुच्छेद-48
Solution
●अनुच्छेद-45 बालपन-पूर्व देखभाल तथा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा।
●अनुच्छेद-46 अनु. जाति, अनु. जनजाति तथा कमजोर वर्गों के शैक्षिक तथा आर्थिक हितों को बढ़ावा देना।
●अनुच्छेद-47 पोषाहार का स्तर बढ़ाने, जीवन स्तर सुधारने तथा जन-स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर करने सम्बन्धी सरकार का कर्तव्य।
●अनुच्छेद-48 कृषि एवं पशुपालन का संगठन
●अनुच्छेद-48A पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा।
Gk 2025 – यहां क्लिक करें
IAS Notes – यहां क्लिक करें
Mock Test Online – यहां क्लिक करें
Your message has been sent
ऊपर हमने जो आपके प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाए हैं वह आपको कैसे लगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आगे भी इसी प्रकार की महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर आपके लिए लेकर आते रहे ताकि आप घर बैठे निशुल्क शानदार तरीके से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें एवं ऐसे ही प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करते रहे